• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump grandfather expelled from germany for avoiding military duty
Written By

जब डोनाल्ड ट्रंप के दादा को जर्मनी से निकाला गया

जब डोनाल्ड ट्रंप के दादा को जर्मनी से निकाला गया - donald trump grandfather expelled from germany for avoiding military duty
डोनाल्ड ट्रंप के दादाजी को जर्मनी से अपनी सेना की सेवाओं से मुकरने के कारण निकाल दिया गया था। यह दावा एक इतिहासकार ने किया है। 


 
 
सीएनएन में प्रकाशित खबर के अनुसार एक लोकल काउंसिल लेटर, जो 1905 में फ्रेडरिक ट्रंप को मिला था, के माध्यम से उन्हें बताया गया कि उन्हें जर्मनी की नागरिकता वापस नहीं दी जाएगी, जहां से वे आठ हफ्तों पहले भाग आए थे। । इस समय तक फ्रेडरिक ट्रंप यूएस के नागरिक बन चुके थे। यह दावा है एक जर्मन इतिहासकार रोलेंड पॉल का। 
 
उनका यह भी दावा है कि ट्रंप ने जर्मनी छोड़ते समय अधिकारियों इस बारे में सूचित भी नहीं किया। इस बारे में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इन दावों से एक नई बहस छिड़ गई है। अपने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दौरान ट्रंप ने जोर शोर से गैरकानूनी अप्रवासन पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की थी। 
 
पॉल कहते हैं, "ट्रंप गैरकानूनी अप्रवासन के खिलाफ जमकर बोलते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने खुद के परिवार के इतिहास पर बीच बीच में ध्यान देना चाहिए।" 
 
ट्रंप ने यूएस और मैक्सिको के बीच के दीवार बनाने जैसी घोषणाएं अपने चुनावी प्रचार के दौरान की थीं। उन्होंने बिना कागजातों के साथ रह रहे अप्रवासियों को वापस भेजने की भी घोषणा की थी जिन्हें किसी तरह के अपराध में लिप्त पाया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
ओबामा ने गेट्स और अन्य को 'मेडल ऑफ फ्रीडम' से किया सम्मानित