शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Barack Obama
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (00:55 IST)

हम सभी ट्रम्प की सफलता के लिए कामना करते हैं : ओबामा

हम सभी ट्रम्प की सफलता के लिए कामना करते हैं : ओबामा - Donald Trump, Barack Obama
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि अब पूरा देश एकता एवं देश के नेतृत्व में उनकी सफलता के लिए कामना कर रहा है। साथ ही ओबामा ने अपने उत्तराधिकारी को सत्ता के सुचारू ढंग से हस्तांतरण का संकल्प भी जताया।
ओबामा ने कहा ‘मैं जानता हूं कि आज हर किसी के लिए रात बहुत लंबी है। मेरे लिए थी। मुझे तड़के करीब साढ़े तीन बजे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से बात करने का मौका मिला और मैंने चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई दी तथा कल व्हाइट हाउस आने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करने का निमंत्रण दिया कि हमारे बीच सत्ता का सुचारू रूप से हस्तांतरण हो।’ चुनावों के परिणामों पर ओबामा की व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से यह पहली टिप्पणी थी।
 
उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन के साथ मौजूद ओबामा ने कहा कि यह बात छिपी नहीं है कि ट्रम्प और उनके बीच कुछ महत्वपूर्ण मतभेद हैं लेकिन याद है कि आठ साल पहले मेरे और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के बीच भी महत्वपूर्ण मतभेद थे। लेकिन राष्ट्रपति बुश की टीम सत्ता का सुचारू हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए अधिक पेशेवर या अधिक उदार नहीं हो पाई थी।’ 
 
ओबामा ने कहा ‘एक चीज तो आप मानेंगे कि राष्ट्रपति पद और उप राष्ट्रपति पद हममें से कहीं बड़ा है, इसलिए मैंने अपनी टीम को यथासंभव कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया ताकि हम नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए सत्ता का सुचारू रूप से हस्तांतरण सुनिश्चित कर सकें।’ 
 
उन्होंने कहा ‘अब हम एकजुटता और देश का नेतृत्व करने के वास्ते उनकी सफलता के लिए कामना करते हैं। सत्ता का सुचारू रूप से हस्तांतरण हमारे लोकतंत्र का मील का पत्थर है।’इससे पहले, चुनाव में विजेता हुए डोनाल्ड ट्रम्प को ओबामा ने फोन कर बधाई दी और उनको मुलाकात के लिए गुरुवार को  व्हाइट हाउस आमंत्रित किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा ने व्हाइट हाउस स्थित अपने आवास से ट्रम्प को फोन किया और बधाई दी।
 
ओबामा ने अपने प्रशासन में विदेश मंत्री रहीं और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी फोन किया और उनके मजबूत प्रचार अभियान को लेकर उनकी तारीफ की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
काले धन पर सरकार सख्त, अघोषित आय पर लगेगा भारी जुर्माना...