शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Advisory Commission member
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (19:29 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार आयोग के 10 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार आयोग के 10 सदस्यों ने दिया इस्तीफा - Donald Trump, Advisory Commission member
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एशियन-अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंडर्स (एएपीआई) सलाहकार आयोग के 10 सदस्यों ने 7 मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों के वीजा प्रतिबंध सहित आव्रजन की कुछ नीतियों के विरोध में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के 10 सदस्यों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस पत्र में लिखा है कि यद्यपि सदस्यों का कार्यकाल 30 सितंबर 2017 को समाप्त हो रहा है। हम उस राष्ट्रपति को अपनी सेवा आगे नहीं दे सकते हैं जिनकी नीतियों का लक्ष्य हमारे आदर्श, लक्ष्य और उत्तरदायित्व से बिलकुल ही अलग परिणाम को पैदा करने वाले हैं। इन सदस्यों की नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति ने की थी।
 
यह पत्र 15 फरवरी का है जिसमें ट्रंप प्रशासन की कुछ नीतियों का हवाला दिया गया है। इसमें वीजा प्रतिबंध, किफायती देखभाल अधिनियम का भंग होना और आव्रजक प्रवर्तन करने सहित मैक्सिको और अमेरिका के बीच दीवार का निर्माण शामिल है। सदस्यों ने इन्हीं बातों को इस्तीफा देने की वजह बताया है।
 
इस आयोग में कुल 20 सदस्य थे। उनमें से 6 ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दिन ही 20 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था। अब आयोग में सिर्फ 4 सदस्य रह गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
"सेक्स शिक्षा की कमी टाइम बम जैसी है"