मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जून 2019 (12:07 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की पुष्टि की

Donald Trump। डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की पुष्टि की - Donald Trump
सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में रविवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से हाथ मिलाने के लिए मुलाकात की पुष्टि की।
 
ट्रंप ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि हम डीएमजेड सीमा पर जा रहे हैं और मैं वहां किम से मुलाकात करूंगा। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। हमने अच्छे संबंध विकसित किए हैं, वहीं कोरियाई प्रायद्वीप में कायम तनाव को लेकर वे जल्दबाजी में नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि यह बैठक बेहद छोटी होगी।
 
हनोई में फरवरी में बेनतीजा रही शिखर वार्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बस हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करेंगे, क्योंकि हम वियतनाम के बाद से मिले नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि यह केवल एक कदम है और संभवत: सही दिशा में उठाया गया कदम है।
 
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन भी डीएमजेड जाएंगे लेकिन सबका ध्यान ट्रंप और किम की मुलाकात पर ही रहेगा। मून ने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तीसरी शिखर वार्ता रविवार को की बैठक और बातचीत पर निर्भर करती है।
 
मून ने कहा कि तनाव की बजाय शांति कायम करने के लिए अधिक हिम्मत चाहिए होती है। निरंतर संवाद बहुत व्यावहारिक है और कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति लाने का एकमात्र तरीका है। (भाषा)