शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dawood Ibrahim
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (16:10 IST)

पाक ने दाऊद इब्राहीम के अपने यहां होने का किया खंडन

पाक ने दाऊद इब्राहीम के अपने यहां होने का किया खंडन - Dawood Ibrahim
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इस बात का खंडन किया है कि संदिग्ध आतंकवादी दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीउल्ला ने कहा कि पाकिस्तान दाऊद इब्राहीम के अपने यहां होने का बराबर खंडन करता रहा है।

काजी खलीउल्लाह ने यह बात इस खबर के संदर्भ में कही है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दाऊद इब्राहीम के पाकिस्तान में छिपे होने का सवाल उठाने वाले थे और वे पाकिस्तान को सौंपने के लिए इस संबंध में सबूतों के डोजियर भी तैयार कर रहे थे। डोजियर में दाऊद के 9 पते गिनाए गए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि दाऊद के इन पतों में से कुछ की जांच पाकिस्तानी मीडिया ने की और उसने इन्हें गलत पाया।

यह पूछने पर कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी नवाज शरीफ की भेंट भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हो सकती है? प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ अपने संबंधों के घटनाक्रमों की जानकारी संयुक्त राष्ट्र को देने का निश्चय किया है। (वार्ता)