शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cosby sex scandal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (19:12 IST)

सेक्स से पहले दी थी नशीली दवा

सेक्स से पहले दी थी नशीली दवा - Cosby sex scandal
हॉलीवुड अभिनेता बिल कॉस्बी की स्वीकारोक्ति
लॉस ऐंजिल्स। अमेरिकी टीवी के लोकप्रिय हास्य अभिनेता बिल कॉस्बी (77) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एक महिला से 'सहमति से' सेक्स करने के लिए उसे क्वील्यूड नाम की नशीली दवा खिलाई थी।
 
यह बात 6 जुलाई को सामने आए कोर्ट डॉक्युमेंट्स से साफ हुई है। कॉस्बी ने साल 2005 में कोर्ट के सामने यह बयान दिया था। विदित हो कि कॉस्बी पर पर करीब 30 महिलाओं ने पिछले एक दशक में यौन शोषण का आरोप लगाया है, मगर अब तक वह कानूनी कार्रवाई से बचे हुए हैं। उन्होंने साल 1976 में ‘कम से कम एक’ महिला को नशीली दवा खिलाने की बात स्वीकार की है।

एपी की रिपोर्ट और डेलीमेल डॉट कॉम के क्रिस स्पार्गो और मेलऑनलाइन के लिए जूलियन रॉबिंसन के लिखा है कि महिला ने दावा किया था कि उसे धोखे से नशीली दवा खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया था। वर्ष 2006 में इस मामले को एक अज्ञात राशि लेकर कोर्ट से बाहर निपटा लिया गया था, लेकिन इस मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस सप्ताह प्रकाशित कर दिया गया।
 
ऐसे ही एक अन्य मामले में फिलाडेल्फिया टेंपल यूनिवर्सिटी में पूर्व विमिंस बास्केटबॉल डायरेक्टर ऐंड्रिया कॉन्सटैंड के वकील ने कॉस्बी से कोर्ट में जिरह की थी। कॉस्बी ने वहीं पर पढ़ाई की थी और वह बोर्ड के ट्रस्टी भी थे। कॉस्बी के खिलाफ रेप केस को कॉन्स्टैंड कोर्ट ले गई थीं, मगर उसे खारिज कर दिया गया था।
 
कॉस्बी के वकीलों ने कोर्ट के पास मौजूद गवाही को छापने से रोकने की अपील की थी, मगर सोमवार को ये डॉक्युमेंट्स पब्लिक एक्सेस टू कोर्ट इले‍क्ट्रॉनिक रिकार्ड्‍स की वेबसाइट (पेसर) पर डाल दिए गए। इन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक कॉस्बी ने सवाल-जवाब के दौरान माना था कि उन्होंने इस ताकतवर नशीली दवा के 7 डोज अपने पास रखे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ये अन्य लोगों को भी खिलाई थी, उन्होंने हां में जवाब दिया था।
 
इसके आगे वकील ने उनसे पूछा, ‘जब आपके पास क्वील्यूड्स आ गई, तो क्या आपके मन में यह ख्याल आया कि जिन महिलाओं से आप सेक्स करना चाहते हैं, उन पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है?’ इस पर कॉस्बी ने कहा, ‘हां।’ मगर तुरंत ही उन्होंने कहा कि वह सवाल सही से समझ नहीं पाए थे।
 
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक महिला के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने गलत समझा। महिला से मेरा मतलब 'टी' (नाम छिपा दिया गया है) था, सभी महिलाओं के बारे में बात नहीं कर रहा था।’ कॉस्बी ने कहा, ‘मैं मिस टी से लास वेगस में बैक स्टेज पर मिला था। मैंने उन्हें क्वील्यूड्स दी और फिर हमने सेक्स किया।’ जिरह के दौरान कॉस्बी के वकील ने इस महिला का नाम जेन डोज बताया था। 
जब एक साथ सात महिलाएं पहुंचीं... पढ़ें अगले पेज पर....
 
 
 

कॉस्बी ने अपने ऊपर यौन शोषण के बहुत सारे आरोप लगने पर बोर्ड ऑफ टेंपल यूनिवर्सिटी से पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था। कॉस्बी 1980 और 90 के दशक के पॉपुलर फैमिली कॉमिडी शो ‘द कॉस्बी शो’ के लिए प्रसिद्ध हैं। एक और हॉलीवुड अभिनेत्री लीना डनहम ने ऐसे मामलों के सामने आने के बाद कॉस्बी की तुलना नाजी हत्यारे से कर दी थी, लेकिन बाद उन्होंने इसके लिए खेद भी प्रकट किया था। वर्ष 2005 में ही पैंसिलवैनिया की मांटगोमरी काउंटी के अधिकारियों ने जांच शुरू की थी, लेकिन फरबरी माह में ही जांच बंद कर दी गई क्योंकि अधिकारियों का कहना था कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं थे।    
 
कॉस्बी ने कई अवसरों पर इन मामलों को लेकर सफाई भी दी और इन आरोपों को गलत बताया लेकिन डॉ. फिल के शो पर एक साथ सात ऐसी महिलाएं पहुंची थीं, जिन्होंने कॉमेडियन पर दुराचार के आरोप लगाए थे। साथ ही, पिछले एक वर्ष से कॉस्बी के टीवी शो भी बंद हो गए थे और लाइव शो भी खारिज कर दिए गए थे।
 
पिछले वर्ष ही कई ऐसी महिलाएं सामने आईं जिन्होंने कहा कि उनके साथ कॉस्बी ने दुराचार किया है। इनमें से कई ऐसी थी जो कि घटना के समय किशोरियां थीं। इन महिलाओं में से सुपर मॉडल जैनिस डिकिन्सन भी थीं। उनका कहना का था कि 1982 में एक डिनर के दौरान उन्हें बेहोश कर दिया गया था और बाद में जब उन्हें होश आया तो कॉस्बी उनके ऊपर थे।   
 
डिकिन्सन के अलावा, बारबरा बॉमैन, जॉन टार्शिस, थेरेस सेरीनेस, कार्ला फरीनो आदि ने अपने ऊपर यौन हमले की बात कही थी, लेकिन कोर्ट में कॉस्बी के वकीलों ने इन्हें झूठा ठहरा दिया था लेकिन अब ये सभी महिलाएं नए सिरे से कार्रवाई करने के बारे में सोच रही हैं। कई बार तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा कि इन बातों से न केवल उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ है ‍बल्कि वे चैरिटीज के लिए जो कुछ भी करना चाहते हैं, वह भी नहीं कर पा रहे हैं। अभी भी कई अदालतों में उनके खिलाफ मामले चल रहे हैं जोकि उनके लिए बहुत बड़े सिरदर्द साबित हो सकते हैं।