शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Consuming alchohal twice a day is harmful
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (15:05 IST)

सावधान! अगर दिन में दो बार पीते हों शराब

सावधान! अगर दिन में दो बार पीते हों शराब - Consuming alchohal twice a day is harmful
अगर आप शराब पीने के आदी हैं और आप दिन में दो बार से ज्यादा शराब पीते हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर हो सकती है। एक शोध के मुताबिक दिन में ज्यादा शराब पीने से आपके बीमार होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
 
ज्यादा शराब पीने से आपको हाई ब्लड प्रेशर समेत डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से गुजरना पड़ सकता है। स्टडी के मुताबिक लंबे समय तक लगातार शराब पीने से आपको गंभीर बीमारियों के खतरनाक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।

स्टडी में यह भी बताया गया है कि अगर आपकी उम्र 50 से 60 साल के बीच है तो आपके लिए यह ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है। चेक रिपब्लिक के पावला काडलेकोवा के अनुसार अगर आप इन बीमारियों से अपने आपको बचाना चाहते हैं तो दिन में दो बार से ज्यादा शराब पीना फौरन बंद कर दें।
 
शोधकर्ताओं ने शोध के लिए स्वीडन के 11644 लोगों को रिसर्च के सैंपल के रूप में शामिल किया। इस दौरान शोधकर्ताओं ने ऐसे लोगों को जो दिन में दो से ज्यादा बार शराब पीते हैं व ऐसे लोगों को जो दो से कम बार शराब पीते हैं की तुलना की, उन्होंने पाया कि जो लोग दो से ज्यादा बार शराब पीते हैं उनके दो बार से कम शराब पीने वालों से बीमार होने की संभावनाए ज्यादा होती हैं।