मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Christian Community in pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (10:24 IST)

पाकिस्तान में रहस्यपूर्ण तरीके से लापता हुए 24 ईसाई युवक

पाकिस्तान में रहस्यपूर्ण तरीके से लापता हुए 24 ईसाई युवक - Christian Community in pakistan
कराची। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 30 मार्च के बाद से अब तक नकाबपोश सुरक्षा अधिकारी उनके समुदाय के 24 युवकों को कराची के निकट से उठा ले गए हैं।
 
 
इन ईसाई नेताओं ने शुक्रवार को कराची इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इन नेताओं ने कहा कि लापता युवकों के परिवारवालों का आरोप है कि युवकों के लापता होने का सिलसिला 30 मार्च से शुरू हुआ है, इस दिन छह युवकों को उठा लिया गया था।
 
 
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि योहानाबाद में रहने वाले प्रभावित ईसाई परिवारों ने दावा किया है कि 15 अप्रैल को चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था, आठ मई से 14 युवक लापता है।
 
 
यहां के निवासियों के अनुसार सुरक्षा बल प्रतीत होने वाले अधिकारी रात में मास्क पहनकर आते हैं। उनके कार में लाइसेंस प्लेट नहीं होता है। वह दरवाजों पर दस्तक देते हैं और घरों में घुस आते हैं।
 
 
प्रभावित परिवारों ने दावा किया है कि जिन 14 युवकों को 8 मई को गिरफ्तार किया गया था, वह अब भी लापता हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने किया 50 किलोमीटर तक रोड शो, खुली बस में हुए सवार