शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese army
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 5 मई 2016 (14:25 IST)

चीनी सेना में भ्रष्टाचार खत्म करेगा इंस्पेक्टर

चीनी सेना में भ्रष्टाचार खत्म करेगा इंस्पेक्टर - Chinese army
बीजिंग। चीन की सेना में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पहली बार इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। सरकारी मीडिया ने गुरुवार को सेना में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए इंस्पेक्टरों की तैनाती की पुष्टि की है। हालांकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर नागरिक विभागों में पहले से इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है।
 
जिनपिंग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आह्वान किया था जिसके तहत उद्योग, सरकार तथा सेना के बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। सेना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जिसमें सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के पूर्व उपाध्यक्ष ग्यो बॉक्सिओंग तथा शू काईहोउ समेत कई अधिकारियों के खिलाफ जांच की गई थी।
 
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नियुक्त इंस्पेक्टरों ने कल 2 दिन का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। इन्हें 10 टीमों में बांटा गया, जो देश की विभिन्न सैन्य इकाईयों पर नजर रखेगी। इसमें नहीं बताया गया कि किन इकाइयों में इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश में बिजली की कमी नहीं : सरकार