• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China's statement after Ajit Doval-Wang Yi talks
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (01:14 IST)

डोभाल-वांग वार्ता के बाद चीन ने इस बात पर दिया जोर

डोभाल-वांग वार्ता के बाद चीन ने इस बात पर दिया जोर - China's statement after Ajit Doval-Wang Yi talks
India-China relations News : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के चीनी विदेश मंत्री वांग ई के साथ वार्ता के एक दिन बाद चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैठक के बाद दोनों देशों द्वारा जारी किए गए बयानों में बहुत समानता है, जो व्यापक आम सहमति को दर्शाता है। संबंधों को सामान्य बनाने के लिए बुधवार को डोभाल ने वांग ई के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की थी।

डोभाल बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि सीमा मुद्दे के लिए विशेष प्रतिनिधियों- वांग और डोभाल ने सकारात्मक और रचनात्मक रुख के साथ सार्थक वार्ता की और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर छह सूत्री सहमति पर पहुंचे।
उन्होंने कहा, दोनों पक्षों के बयानों का सार और तत्व बहुत हद तक समान हैं। लिन ने कहा कि दोनों देशों के मूल्यवान संसाधनों को विकास की दिशा में लगाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि सीमा से जुड़े प्रश्न को द्विपक्षीय संबंधों में उचित रूप से रखा जाए तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना जरूरी है।
 
डोभाल और वांग ई ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने, नदी से संबंधित आंकड़ों को साझा करने और सीमा व्यापार सहित सीमा पार सहयोग के लिए सकारात्मक दिशा पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक वार्ता की। विशेष प्रतिनिधि वार्ता तंत्र को पुनर्जीवित करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 23 अक्टूबर को कज़ान में हुई बैठक में लिया गया था।
इसके दो दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग में सेनाओं की वापसी के लिए समझौता किया था, जिससे क्षेत्र में चार साल से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध प्रभावी रूप से समाप्त हो गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LIVE: संसद में आज भी हंगामे के आसार, क्या है धक्का मुक्की में घायल सांसदों का हाल?