शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, plastic, rice, export, India
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2015 (14:17 IST)

सावधान! चीन से आ रहा प्लास्टिक का चावल (वीडियो)

सावधान! चीन से आ रहा प्लास्टिक का चावल (वीडियो) - China, plastic, rice, export, India
भारत विश्व में कई देशों से चावल आयात करता है उसमें से एक चीन है। सोशल मीडिया से खबरें सुनने को आ रही हैं कि चीन से आयात हो रहे चावल में प्लास्टिक के चावल मिक्स करके आयात किए जा रहे हैं।
अगर ऐसा है तो यह बहुत गंभीर बात है। क्योंकि जब सफेद रंग से रंगे चावल जैसे दिखने वाले प्लास्टिक के इन दानों को चावल के साथ मिलाया गया है तो इनको अलग कर पाना नामुमकिन होता है।

ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनसे वे भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ये चावल भारत में ही नहीं दुनिया के अन्य देश सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम में भी निर्यात किए जा रहे हैं। 
 
जब ये चावल बिना पके होते हैं तो इन्हें आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये असली हैं या नकली। लेकिन जब इन्हें पकाया जाता है तो इन चावलों के ऊपर एक परत सी बन जाती है।
सोशल मीडियो के मुताबिक इन चावलों को पकाने के बावजूद ये सख्त रहते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस तरह के चावल को खाने के संबंध में चेतावनी जारी की है। उनके मुताबिक अगर इन्हें खाया जाता है तो इसका प्रभाव हमारी हेल्थ के लिए बहुत बुरा होगा।       
 
इसीलिए जब आप चावल पकाएं और उनके ऊपर एक प्लास्टिक की परत जमने लगे तो समझ जाइए कि ये प्लास्टिक वाले चावल है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में जमकर चर्चा की जा रही है। सोशल मीडिया में इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।(Video courtesy : Youtube)