शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, animal clone
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (19:39 IST)

चीन बनाएगा विश्‍व का सबसे बड़ा 'पशु क्लोनिंग केंद्र'

चीन बनाएगा विश्‍व का सबसे बड़ा 'पशु क्लोनिंग केंद्र' - China, animal clone
बीजिंग। चीन दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग केंद्र बनाने की योजना बना रहा है, जहां हर साल दस लाख मवेशी भ्रूण का उत्पादन किया जाएगा और इससे तेजी से पशुधन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
 
तियानजिन शहर के तियानजिन आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र (टेडा) में 20 करोड़ युआन (3.13 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की लागत से एक व्यावसायिक क्लोनिंग केंद्र बनाया जाएगा।
 
सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की मुख्य इमारत का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो गया है और इसके अगले साल जून तक पूरा होने की संभावना है।
 
केंद्र में जिन पशुओं की क्लोनिंग की जाएगी उनमें स्निफर और पालतू कुत्ते, उच्च गुणवत्ता के गोजातीय पशु, दौड़ में हिस्सा लेने वाले घोड़े और अन्य पशु शामिल हैं।
 
इन जानवरों का उपयोग व्यावसायिक सेवाओं और नस्लों को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। (भाषा)