शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 6 जून 2016 (14:11 IST)

चीन का ड्रोन उद्योग 11 अरब डॉलर से अधिक का होगा

चीन का ड्रोन उद्योग 11 अरब डॉलर से अधिक का होगा - China
बीजिंग। चीन का तेजी से बढ़ता ड्रोन उद्योग वर्ष 2025 तक 11 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। यह बात एक प्रमुख बाजार अनुसंधान कंपनी ने कही।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक परामर्श कंपनी आईरिसर्च के हवाले से कहा कि 2025 के अंत तक मानवरहित एरियल उपकरण का उपयोग आमतौर पर फोटो लेने, कृषि रसायन के छिड़काव और वन सुरक्षा के लिए किया जाएगा।
 
अनुसंधान पत्र में कहा गया कि चीन का मजबूत और तेजी से बढ़ता ड्रोन उद्योग का बाजार मूल्य वर्ष 2025 तक 75 अरब युआन (11.54 अरब डॉलर) हो सकता है।
 
रिपोर्ट में आकलन किया गया है कि देश का असैन्य ड्रोन बाजार पिछले कुछ वर्षों में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है और इसके उत्पादों की श्रृंखला विविधीकृत होती जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं ड्वेन जॉनसन