शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 25 मई 2015 (17:23 IST)

चीन ने घटाया लग्जरी सामान पर शुल्क

चीन ने घटाया लग्जरी सामान पर शुल्क - China
बीजिंग। चीन ने लग्जरी सामानों के आयात पर शुल्क में सोमवार को भारी कमी कटौती की। चीन में ऐसे  घरेलू माल की खपत बढ़ाने और विदेश के बजाय स्थानीय बाजारों से वस्तुओं की खरीद को प्रोत्साहित  करने के लिए आयात शुल्क ऊंचे रखे गए थे।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 1 जून से सूट पर आयात शुल्क 14.23 प्रतिशत से घटाकर 7.10  प्रतिशत और जूतों पर आयात शुल्क 22.24 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
 
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक समायोजित नीति के तहत सौंदर्य प्रसाधनों पर आयात  शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत और डायपर पर शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर  दिया जाएगा। (भाषा)