मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Car, reality shows, car, car offers car
Written By

अब आपकी भी होगी कार! जानिए कैसे

अब आपकी भी होगी कार! जानिए कैसे - Car, reality shows, car, car offers car
सोचिए कि कोई आपको एक नई कार ऑफर कर रहा है। आप कहेंगे कि 'यह तो गजब की बात है।' फिर आप पूछेंगे कि 'कैसे मिलेगी नई कार?' वे कहेंगे कि 'हम बस दे देंगे।' आप कहेंगे 'यह तो बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे क्या करना होगा?'

वे कहेंगे कि 'बस आपको उसे चलाकर लाना है।' आप कहेंगे कि 'यह तो बहुत साधारण काम है' और आप तुरंत तैयार हो जाते हैं और कहते हैं कि 'आप अपनी पुरानी कार से बोर हो चुके हैं और यह बदलाव सचमुच कमाल का होगा।'

आप को ब्रांड न्यू कार की चाबी मिल चुकी है, बस करना यह है कि आपको इसे चलाकर ले जाना है। कई तरह की आंशकाएं आपके मन में उठ रही होंगी कि शायद कार कुछ देर के लिए दी गई है या कार में कुछ खराबी है लेकिन हम आपको बता दें कि कार में किसी तरह की कोई खराबी नहीं है और कार आपको कुछ देर के लिए नहीं दी गई है बल्कि आपकी हो गई है।

हम जानते हैं कि आप बहुत स्मार्ट हैं और यह कतई मानने को तैयार नहीं कि कोई भी ब्रांड न्यू कार ऐसे ही आपको दे देगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि माजरा आखिर है क्या? आप अभी-अभी बहुत ही प्रसिद्ध रशियन गेम शो 'द इंटरसेप्ट' के लिए चुन लिए गए हैं और वे लोग आपको बता रहे हैं कि जिस ब्रांड न्यू कार को आपको चलाकर ले जाना है उसकी चोरी की रिपोर्ट पुलिस को कर दी गई है और इस कार को हमेशा के लिए हासिल करने का समय है अगले 35 मिनट।

आपको इस कार को अपने साथ अगले 35 मिनट तक बचाकर रखना है। पुलिस आपके पीछे लग चुकी है और आप कोई भी रास्ता, योजना या तरीका अपनाइए बस पुलिस के हाथ मत आइए।

लेकिन आपके अगले 35 मिनट बहुत ही खतरनाक होने वाले हैं, क्योंकि आपको जिस कार को अगले 35 मिनट तक बचाकर रखना है उसमें शक्तिशाली ट्रांसमीटर लगे हुए हैं और आप जहां भी जाएंगे, आपके कार की लोकेशन का पता पुलिस को तुंरत ही चलता रहेगा। चाहे आप शुमाकर की स्पीड में कार भारी ट्रैफिक वाले रास्तों से ले जाने की कोशिश कर रहे हों या फिर किसी सुनसान जगह में कार को छुपाने की कोशिश कर रहे हों।

यह गेम शो इतना खतरनाक और कठिन था कि बहुत ही कम प्रतियोगी यहां से कार ले जाने में सफल हो पाए। कुछ प्रतियोगियों ने कार को ट्रेन में छुपाने की कोशिश की और कुछ ने कार को पानी के जहाज पर चढ़ा दिया और किसी ने झील के बीच में ले जाकर छोड़ दिया।

आप सोच रहे होंगे कि इसमें खतरा क्या है? अगर आपको पुलिस खोज भी लेती है तो आपको सिर्फ कार ही तो वापस करनी होगी लेकिन हकीकत बिलकुल अलग है और काफी खतरनाक है।

आप 35 मिनट के दौरान अगर पकड़े जाते हैं तो आपके साथ आम अपराधियों के साथ होने वाला व्यवहार किया जाएगा। आपको अपने हाथ ऊपर करके कार से बाहर आना होगा और जमीन पर लेटना पड़ेगा। पुलिस के ऑफिसर्स इन प्रतियोगियों को काफी पीटते थे।

'टाइम' मैग्जीन ने तो इसे रशियन ट्रैफिक पुलिस के दिमाग की उपज करार दिया था, क्योंकि अधिकतर कार लेकर जाने वाले पकड़ लिए जाते थे जिससे न केवल पुलिस को तारीफ मिलती थी बल्कि वाहनों की चोरी में कमी लाना भी एक मकसद समझा गया था।

आपको इस शो की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से ही लग जाएगा कि इस शो को मिलने वाली रेटिंग 'अमेरिकन ऑइडल' से दो गुना ज्यादा थी। पर बावजूद इसके, अमेरिका में इसका कोई भी वर्जन नहीं बनाया गया, क्योंकि इसमें रोड एक्सीडेंट्स के अलावा कई तरह के कानूनी केसों की भी काफी संभावनाएं थीं।
आप अभी-अभी बहुत ही प्रसिद्ध रशियन गेम शो 'द इंटरसेप्ट' के लिए चुन लिए गए हैं और वे लोग आपको बता रहे हैं कि जिस ब्रांड न्यू कार को आपको चलाकर ले जाना है उसकी चोरी की रिपोर्ट पुलिस को कर दी गई है और इस कार को हमेशा के लिए हासिल करने का समय है अगले 35 मिनट।

आपको इस कार को अपने साथ अगले 35 मिनट तक बचाकर रखना है। पुलिस आपके पीछे लग चुकी है और आप कोई भी रास्ता, योजना या तरीका अपनाइए बस पुलिस के हाथ मत आइए, लेकिन आपके अगले 35 मिनट बहुत ही खतरनाक होने वाले हैं, क्योंकि आपको जिस कार को अगले 35 मिनट तक बचाकर रखना है उसमें शक्तिशाली ट्रांसमीटर लगे हुए हैं और आप जहां भी जाएंगे, आपके कार की लोकेशन का

पता पुलिस को तुंरत ही चलता रहेगा। चाहे आप शुमाकर की स्पीड में कार भारी ट्रैफिक वाले रास्तों से ले जाने की कोशिश कर रहे हों या फिर किसी सुनसान जगह में कार को छुपाने की कोशिश कर रहे हों। यह गेम शो इतना खतरनाक और कठिन था कि बहुत ही कम प्रतियोगी यहां से कार ले जाने में सफल हो पाए।

कुछ प्रतियोगियों ने कार को ट्रेन में छुपाने की कोशिश की और कुछ ने कार को पानी के जहाज पर चढ़ा दिया और किसी ने झील के बीच में ले जाकर छोड़ दिया। आप सोच रहे होंगे कि इसमें खतरा क्या है? अगर आपको पुलिस खोज भी लेती है तो आपको सिर्फ कार ही तो

वापस करनी होगी लेकिन हकीकत बिलकुल अलग है और काफी खतरनाक है। आप 35 मिनट के दौरान अगर पकड़े जाते हैं तो आपके साथ आम अपराधियों के साथ होने वाला व्यवहार किया  जाएगा। आपको अपने हाथ ऊपर करके कार से बाहर आना होगा और जमीन पर लेटना पड़ेगा। पुलिस के ऑफिसर्स इन प्रतियोगियों को काफी पीटते थे।

'टाइम' मैग्जीन ने तो इसे रशियन ट्रैफिक पुलिस के दिमाग की उपज करार दिया था, क्योंकि अधिकतर कार लेकर जाने वाले पकड़ लिए जाते थे जिससे न केवल पुलिस को तारीफ मिलती थी बल्कि वाहनों की चोरी में कमी लाना भी एक मकसद समझा गया था। आपको इस शो की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से ही लग जाएगा कि इस शो को मिलने वाली रेटिंग 'अमेरिकन ऑइडल' से दो गुना ज्यादा थी। पर बावजूद इसके, अमेरिका में इसका कोई भी वर्जन नहीं बनाया गया, क्योंकि इसमें रोड एक्सीडेंट्स के अलावा कई तरह के कानूनी केसों की भी काफी संभावनाएं थीं।