शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. canada uranium india atomic reactors
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (08:56 IST)

भारत को मिलेगी कनाडाई यूरेनियम की पहली खेप

भारत को मिलेगी कनाडाई यूरेनियम की पहली खेप - canada uranium india atomic reactors
नई दिल्ली। भारत को अगले महीने कनाडाई यूरेनियम की पहली खेप मिल जाएगी जिससे देश के परमाणु विद्युत रियक्टरों के लिए ईंधन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।  
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘250 टन कनाडाई यूरेनियम का पहली खेप रास्ते में है और वह दिसंबर के पहले सप्ताह में यहां पहुंचेगी। चूंकि यह आयातित ईंधन है, अतएव उसका इस्तेमाल सुरक्षा मानकों वाले रियक्टरों में होगा।’ 
 
कनाडा की सबसे बड़ी यूरेनियम उत्पादक कंपनी कैमिएको कोर्प के साथ 35 करोड़ कनाडाई डॉलर वाले इस समझौते से अगले पांच सालों में 3220 मीट्रिक टन यूरेनियम मिलेगा।
 
इस साल अप्रैल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा गए थे तब यह करार हुआ था। यह इस मायने से महत्वपूर्ण है कि मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान परमाणु ऊर्जा पहलू पर बल दिया था।
 
भारत कनाडा असैन्य परमाणु सहयोग पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे। कनाडा ने भारत द्वारा परमाणु बम बनाने के बाद 1970 के दशक में भारत को यूरेनियम और परमाणु हार्डवेयर निर्यात करने पर रोक लगा दी थी। (भाषा)