शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. California Earthquake Prediction
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2015 (13:23 IST)

भविष्यवाणी, आज तबाह हो जाएगा कैलिफोर्निया!

भविष्यवाणी, आज तबाह हो जाएगा कैलिफोर्निया! - California Earthquake Prediction
डच रिसर्चर फ्रैंक होगेरबीट्स ने ग्रह नक्षत्रों के आधार पर भविष्यवाणी की है कि 28 मई को कैलिफोर्निया में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे 9.8 तीव्रता का भूकंप आएगा और सब कुछ तबाह हो जाएगा। उन्होंने अपनी भविष्‍यवाणी संबंधी यूट्यूब पर एक वीडियो डाला है जिससे दुनियाभर में हलचल मची हुई है। वायरल हुए इस वीडियो अनुसार 28 मई 2015 यानी आज का दिन खत्म होने के साथ और 29 मई की शुरुआत होते ही उत्तरी अमेरिका के प्रशांत पक्ष ग्रहों की प्रकृति ऐसी बनेगी जो कैलिफोर्निया में एक बड़े भूकंप का कारण बनेगा।
 
 
फ्रांस में 14 दिसंबर, 1503 को जन्मे नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक में 12 सेंचुरिज यानी बारह सौ चतुष्पदियां लिखी हैं। उनमें से अब मात्र 955 अस्तित्व में हैं। आज भी उनकी किताबों में लिखी भविष्यवाणियां खूब चर्चा में हैं। दरअसल वे भी इसी तरह की भविष्‍यवाणियां करते हैं। उनकी भी भूकंप और युद्ध से तबाही की बाते ज्यादा चर्चित है। हालांकि भूकंप और युद्ध तो होते ही रहते हैं लेकिन वे बताते हैं कि किसी विशेष ग्रह परिस्थिति में भयानक भूकंप आएगा और सब कुछ तबाह हो जाएगा।
 
दावा किया जाता रहा है कि नास्त्रेदमस ने भी  ये भविष्यवाणी भी की थी कि 28 मई 2015 को कैलिफोर्निया में भूकंप आएगा और वो पूरी तरह तबाह हो जाएगा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...
 
हाल ही में डच रिसर्चर फ्रैंक होगेरबीट्स की इस भविष्यवाणी की दुनियाभर में हलचल है जिन्होंने ग्रह नक्षत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि कैलिफोर्निया में स्थानीय समयानुसार 28 मई को शाम चार बजे 9.8 तीव्रता का भूकंप आने वाला है!
 
उनका कहना है कि भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे पृथ्वी और चंद्रमा की स्थिति बदलेगी। फ्रैंक अनुसार ग्रहों की स्थिति में पांच परिवर्तन होने जा रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर धरती और चंद्रमा पर पड़ेगा। चुंबकीय बदलाव होने से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आएगी।
 
यह भूकंप बीते दिनों नेपाल में आए जलजले से भी भयंकर होगा। उन्होंने ट्वीट कर पूरी दुनिया को 28 मई और उसके आसपास खासतौर पर सजग रहने को कहा है।
 
हालांकि अन्य विशेषज्ञों की दलील है कि फ्रैंक पृथ्वी और चंद्रमा की जो स्थिति बता रहे हैं, वह असंभव है। बडी संख्या में भूगौलशास्त्री फ्रैंक के दावे को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि ग्रहों की स्थिति बदलने से भूकंप नहीं आता है। 
फ्रैंक के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। फ्रैंक ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में भविष्यवाणी की है कि कैलिफोर्निया समुद्र में समा जाएगा उन्होंने अपने दावे को सही साबित करने के लिए सोलर सिस्टम स्कोप नामक एक कंप्यूटर प्रोग्राम का सहारा लिया है।
 
गौरतलब है कि भारतीय ज्योतिष भी इसी तरह का दाबा करते हैं कि जब भी ग्रहों की स्थिति बदलती है धरती के भीतर भूगर्भीय हलचलें बढ़ जाती है। भारतीय ज्यो‍तिष मानता है कि चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय धरती पर भूगर्भीय हलचलें बढ़ जाती है। हाल ही में नेपाल में आए भूकंप की भारतीय ज्योतिषियों ने भविष्‍यवाणी कर दी थी।
 
भारतीय ज्योतिष अनुसार हाल ही में नेपाल में आए भयानक भूचाल के समय भी कुछ ऐसे ही अशुभ योग बने थे। जिस समय वहां भूकंप आया, उस समय पुनर्वसु नक्षत्र चल रहा था। इस नक्षत्र का स्वामी गुरु है। गुरु वर्तमान में कर्क राशि में उच्च का है। मंगल अपनी स्वयं की राशि मेष में है। शनि-मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में गोचर हो रहा है। मंगल की पूर्ण अष्टम दृष्टि शनि पर पड़ रही है। मंगल की चतुर्थ पूर्ण दृष्टि गुरु पर है। सूर्य और मंगल के साथ मेष राशि में युति बनाए हुए है। नेपाल में 15 जनवरी 1934 को भी भूकंप आया था। उस दिन अमावस्या तिथि थी। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र था, जिसका स्वामी सूर्य है। सूर्य, मंगल, शनि एवं बुध की युति मकर राशि में थी। नवांश में भी शनि एवं मंगल की युति थी। गुरु कन्या राशि में स्थित था। सूर्य ग्रह मंगल एवं शनि पर दृष्टि बनाए हुए था। इसी प्रकार के ही योग 25 अप्रैल 2015 को भी बने थे।
 
यह योग बेहद अशुभ होते हैं तथा पिछले कुछ सालों में आए भूकंप के समय ऐसे ही योग बने थे। उस समय भी मंगल और शनि की एक-दूसरे पर परस्पर दृष्टि थी। उल्लेखनीय है कि शनि-मंगल के कारण ही भूकंप के योग बनते हैं।