शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. California
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 5 दिसंबर 2015 (12:00 IST)

आतंकी कृत्य के रूप में होगी कैलिफोर्निया गोलीबारी की जांच

आतंकी कृत्य के रूप में होगी कैलिफोर्निया गोलीबारी की जांच - California
वॉशिंगटन। कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की जांच एक आतंकवादी कृत्य के रूप में की जा रही है। एफबीआई ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है, जब इस प्रकार की रिपोर्ट मिल रही है कि अपने पाकिस्तानी-अमेरिकी पति के साथ मिलकर हमला करने वाली पाकिस्तानी महिला ने फेसबुक पर इस्लामिक स्टेट और उसके नेताओं के प्रति वफादारी का संकल्प लिया था।

एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने अमेरिका की अटॉर्नी जनरल लोरेटा ई. लिंच के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा क‍ि यह अब आतंकवाद की एक संघीय जांच है जिसका नेतृत्व एफबीआई कर रहा है।

इसका कारण यह है कि जांच ने अब तक हमलावरों के कट्टरपंथी होने और उनके विदेशी आतंकवादी संगठनों से संभवत: प्रेरित होने की ओर संकेत दिए हैं। एजेंसी के निदेशक ने कहा कि इस बात का अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि सान बर्नार्डिनो में 14 लोगों की जान वाले हमलावर किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा थे या किसी आतंकवादी संगठन के सदस्य थे।

अमेरिकी जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा था कि अपने पाकिस्तानी-अमेरिकी पति के साथ मिलकर गोलीबारी करने वाली 27 वर्षीय पाकिस्तानी महिला ने फेसबुक पर आईएस नेता अबू बकर अल बगदादी से वफादारी का संकल्प लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि सान बर्नार्डिनो में हमले से पहले महिला हमलावर ने फेसबुक पर आईएस नेता अल बगदादी से वफादारी के संबंध में एक संकल्प पोस्ट किया था।

6 महीने की एक बच्ची की मां ताशफीन एक पाकिस्तानी नागरिक थी जबकि फारुक के माता-पिता पाकिस्तान से अमेरिका आ गए थे। दोनों हमलावर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। (भाषा)