• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British Sikhs, Passport Scam, UK Entrance
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2017 (00:19 IST)

ब्रिटिश सिखों ने पासपोर्ट घोटाले की बात मानी

ब्रिटिश सिखों ने पासपोर्ट घोटाले की बात मानी - British Sikhs, Passport Scam, UK Entrance
लंदन। तीन ब्रिटिश सिखों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल अफगान शरणार्थियों को पारंपरिक पगड़ियों से शिनाख्त छिपाकर 2014 में ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए किया।
दविंदर चावला और दलजीत कपूर 
चचेरे भाइयों- दलजीत कपूर और हरमित कपूर और दविन्दर चावला ने इनर लंदन क्राउन कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया।
 
उन्होंने मई और जून 2014 के बीच अफगानिस्तान के शरणार्थियों को अवैध रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करने में मदद करने की साजिश के दो आरोपों को स्वीकार किया। उन्हें इसी माह बाद में सजा सुनाई जाएगी।
 
अभियोजक एडवर्ड आयडिन ने कैंबरवेल ग्रीन मजिस्ट्रेट अदालत में इससे पहले कहा था, ‘यह एक सिख साजिश है और यह हो रही है क्योंकि सीमा नियंत्रण पर अधिकारियों के लिए शिनाख्त तय करना बहुत मुश्किल है।’ 
 
अफगानों ने जो पासपोर्ट दिखाए उनमें सिखों की तस्वीरें थी और सीमा पर तैनात अधिकारी फर्क पहचानने में नाकाम रहे। कहा जा रहा है कि करीब 30 अफगानी ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए इन तीनों को प्रति परिवार 12,000 पाउंड की रकम चुकाकर यहां शरण पाने में कामयाब रहे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में उज्बेक महिला से गैंगरेप