शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bombs, London, London Bridge
Written By
Last Updated :लंदन , बुधवार, 2 दिसंबर 2015 (00:18 IST)

बम की अफवाह के बाद खाली कराया बीबीसी का दफ्तर

बम की अफवाह के बाद खाली कराया बीबीसी का दफ्तर - Bombs, London, London Bridge
लंदन। लंदन के विभिन्न हिस्सों में आज बम की धमकी की दो घटनाओं को लेकर अफरा तफरी मच गई जिसके चलते बीबीसी की इमारत को भी खाली करवाना पड़ा। हालांकि बाद में जांच में ये दोनों धमकियां केवल अफवाह साबित हुईं।
 
मध्य लंदन के पोर्टलैंड प्लेस इलाके में बीबीसी मुख्यालय की इमारत के समीप एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की रिपोर्ट मिली थी जिससे इलाके में तनाव फैल गया। कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि इसके चलते बीबीसी इमारत को खाली करवाना पड़ा।
 
हालांकि, बाद में पता चला कि इलाके की केवल कुछ इमारतें इस अफवाह से प्रभावित हुई थीं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया गया तथा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी भी हटा ली।
 
स्काटर्लैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया, 'इलाके में एक संदिग्ध वाहन की रिपोर्ट मिली थी लेकिन मामला जल्द ही निपट गया।'
 
आज तड़के एक अन्य घटना में लंदन ब्रिज स्टेशन के समीप सुरक्षा अलर्ट के चलते कई इमारतों को पुलिस ने खाली करवा लिया। लोगों को अपने कार्यालयों से निकल कर बाहर आना पड़ा। पेरिस में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद लंदन में हाई अलर्ट है। (भाषा)