शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bobby Jindal
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (10:35 IST)

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे बॉबी जिंदल!

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे बॉबी जिंदल! - Bobby Jindal
वॉशिंगटन। लुसियाना प्रांत के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने पर विचार कर रहे हैं और नवंबर में होने वाले कांग्रेस के चुनाव के बाद इस पर फैसला करेंगे।
 
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जिंदल ने कहा कि वह 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने को लेकर विचार कर रहे हैं। जिंदल ने कहा कि वह नवंबर में होने वाले कांग्रेस के चुनाव के बाद अपना फैसला लेंगे।
 
हाल ही में सीएनएन/ओआरसी द्वारा न्यू हैंपशायर में कराए गए सर्वेक्षण में रिपब्लिकन के प्राइमरी मतदाताओं में से सिर्फ तीन फीसदी ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की बात कही थी।
 
जिंदल ने कहा कि उनके फैसला करने की प्रक्रिया उसी तरह की होगी जैसी यह उनके दूसरे पदों के चुनाव के दौरान थी।
 
उल्लेखनीय है कि 2003 का लुसियाना गर्वनर का चुनाव जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, अमेरिकी प्रतिनिधिसभा का 2004 का चुनाव और 2007 में दोबारा गर्वनर पद का चुनाव जिसमें उन्हें जीत मिली और दोबारा 2011 फिर  वह लुसियाना के गर्वनर चुने गए।