शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in syria
Written By
Last Modified: बेरुत , रविवार, 12 अगस्त 2018 (23:39 IST)

सीरिया में आयुध भंडार में विस्फोट, 39 की मौत

सीरिया में आयुध भंडार में विस्फोट, 39 की मौत - blast in syria
बेरुत। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में आयुध भंडार के तौर पर इस्तेमाल की जा रही एक रिहायशी इमारत में रविवार को विस्फोट हो गया जिससे 12 बच्चों समेत कम से कम 39 लोग मारे गए।
 
मानवाधिकार संगठन 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स' ने बताया कि प्रांत की राजधानी इदलिब सिटी के उत्तर में तुर्की की सीमा के पास सरमादा शहर में एक इमारत में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 बच्चों समेत 39 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गए।
 
संगठन ने बताया कि सीरियाई गृह युद्ध के दौरान अपने घरों से विस्थापित हुए लोग इस इमारत में रह रहे थे और हथियारों के एक सौदागर ने इसमें अपना भंडार बना रखा था।
 
राहत कर्मियों के एक समूह 'सीरियन व्हाइट हेलमेट्स' ने बताया कि विस्फोट में पूरी इमारत धराशायी हो गयी। उसने बताया कि मलबे में से 10 घायलों को निकाला गया है। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (भाषा)