• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Pakistans quetta
Written By
Last Updated :कराची , बुधवार, 25 जुलाई 2018 (13:56 IST)

पाकिस्तान में मतदान के बीच क्वेटा में विस्फोट, 31 की मौत

पाकिस्तान में मतदान के बीच क्वेटा में विस्फोट, 31 की मौत - Blast in Pakistans quetta
फाइल फोटो
कराची। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मतदान की खबरों के बीच बुधवार को एक विस्फोट में 31 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाके में 30 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों को मतदान के दौरान हिंसा की आशंका थी, जिसके मद्देनजर करीब एक हजार कफन तैयार रखे गए हैं। 
 
एक जानकारी के अनुसार विस्फोट, क्वेटा के एक मतदान बूथ के पास खड़े एक पुलिस वाहन के पास हुआ। इस धमाके में मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। 
 
खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक मतदान केंद्र के बाहर दो प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच गोलियां चलीं जिसमें पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ का एक कार्यकर्ता मारा गया और दो अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के बाद स्वाबी जिले के नवां काली में एक मतदान केंद्र के बाहर हुई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवामी नेशनल पार्टी के समर्थकों से झड़प हो गई जिसमें तहरीक-ए-इंसाफ का एक कार्यकर्ता मारा गया। एक अन्य घटना में लड़काना में एक राजनीतिक शिविर के बाहर पटाखा विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली की 272 और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। साढ़े 10 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।