• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bill and hillary clinton in forest visit
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 नवंबर 2016 (14:14 IST)

जंगल की सैर और हिलेरी से मुलाकात

जंगल की सैर और हिलेरी से मुलाकात - Bill and hillary clinton in forest visit
जब कभी आप हतोत्साहित महसूस करें और निराशा से छुटकारा पाना चाहें तो चुपचाप जंगल की सैर को निकल जाएं। पिछले गुरुवार को राष्ट्रपति पद की पराजित प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन भी इसका अपवाद नहीं थीं। गुरुवार को न्यू यॉर्क की एक महिला ने जंगल की सैर के दौरान एकाएक हिलेरी क्लिंटन से भेंट की। हिलेरी अपने पति बिल क्लिंटन और अपने पालतू कुत्तों के साथ सैर पर निकली थीं। मंगलवार की रात को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से आश्चर्यजनक तरीके से हार जाने के बाद बुधवार की सुबह ही उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति भाषण में अपनी हार को मान लिया था।
गुरुवार सुबह की एक फेसबुक पोस्ट में मार्गट जर्सटर ने इस मुलाकात के बारे में लिखा कि 'हार के बाद मै कल से इतनी निराशा का अनुभव कर रही थी कि मैंने सोचा कि अपनी बेटियों को कहीं बाहर घुमाने के लिए ले जाऊं। इसलिए मैंने शपाक्का, न्यू यॉर्क के बाहर जंगल का रास्ता पकड़ लिया। बेहद खुशनुमा और शांति के माहौल में मैंने अपनी ओर किसी के आने की आहट सुनी। क्षण भर में दोनों मेरे सामने थे। बिल और हिलेरी अपने कुत्तों को साथ लिए जंगल में टहलने के लिए निकले थे।'
 
मैंने उन्हें गले लगाया, उनसे बात की और कहा कि एक मां के तौर पर मेरे जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षण वह था जब मैंने अपनी बेटी, फीबी, को हाथ में लेकर उनके पक्ष में मतदान किया था। हिलेरी ने मुझे गले लगाया और मतदान करने के लिए धन्यवाद किया और कुशल क्षेम पूछी। और इसके बाद मैंने उनको वाक पर जाने दिया। लेकिन इससे पहले उन्होंने हिलेरी के साथ एक तस्वीर खिंचवाई जिसे बिल ने खींचा था। शपाक्का में क्लिंटन दम्पति करीब 17 वर्ष से रह रहे हैं। 
 
बाद में, जर्सटर ने अपनी पोस्ट को फेसबुक से हटा लिया लेकिन इससे पहले इसे 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे और इस तस्वीर ने बहुतों को भावुक कर दिया जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया फेसबुक पेज पर दर्ज की और कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि हिलेरी की एक तस्वीर को देखकर वे रो देंगी।

साभार : मार्केटवाच और माइक मर्फी
ये भी पढ़ें
अगर आप नोट बदलवाने जा रहे हैं तो यह फॉर्म रखें साथ