बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bhagat Singh, Pakistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (00:44 IST)

पाकिस्तान में मनाई गई महान क्रांतिकारी भगतसिंह की 111वीं जयंती

Bhagat Singh
लाहौर। क्रांतिकारी भगतसिंह की 111वीं जयंती शुक्रवार को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय में मनाई गई। भगतसिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने उच्च न्यायालय के डेमोक्रेटिक हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया था।
 
कई निर्वाचित प्रतिनिधि सिंह के जयंती समारोह में पहुंचे और उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में एक रहे भगतसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
सभा में 2 प्रस्ताव भी पारित किए गए। पहले में सिंह को फांसी देने के लिए ब्रिटिश महारानी से भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों से माफी मांगने की मांग की गई और दूसरे में उनकी याद में सिक्के और डाक टिकट जारी करने की मांग की गई।
 
भगतसिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को स्कूली पाठ्यक्रम में सिंह की कहानी शामिल करनी चाहिए और उन्हें उनके पराक्रम के लिए देश का शीर्ष नागरिक सम्मान (मरणोपरांत) दिया जाना चाहिए।