शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, Infosys, TCS, Wipro, American government
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , रविवार, 31 जनवरी 2016 (18:34 IST)

ओबामा की 'परियोजना' में शामिल हुईं टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो

ओबामा की 'परियोजना' में शामिल हुईं टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो - Barack Obama, Infosys, TCS, Wipro, American government
वॉशिंगटन। भारत की तीन प्रमुख आईटी कंपनियां- इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हो गई हैं और उन्होंने 30 लाख डॉलर से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।
ओबामा प्रशासन की सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान परियोजना, एक सार्वजनिक-निजी गठबंधन का हिस्सा है। ओबामा ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में ‘सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान’ योजना की घोषणा की और एक बदलती अर्थव्यवस्था में देश में सभी स्कूलों के सभी बच्चों को ‘मौलिक कौशल’ के तौर पर इस विषय को पढ़ाए जाने पर जोर दिया।
 
जहां इन्फोसिस ने 10 लाख डॉलर दान करने का वादा किया, वहीं टीसीएस 27 अमेरिकी शहरों में अध्यापकों को अनुदान के रूप में सहयोग उपलब्ध करा रहा है। विप्रो ने मिशिगन युनिवर्सिटी की साझीदारी में बहुवर्षीय परियोजना के लिए 28 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की है। (भाषा)