शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, Afghanistan Pakistan policy, Rudy Giuliani
Written By
Last Modified: फिलाडेल्फिया , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (19:11 IST)

बराक ओबामा की अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान नीति खौफनाक : गुलियानी

बराक ओबामा की अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान नीति खौफनाक : गुलियानी - Barack Obama, Afghanistan Pakistan policy, Rudy Giuliani
फिलाडेल्फिया। 9/11 हमलों के दौरान न्यूयॉर्क सिटी के मेयर रहे रूडी गुलियानी का कहना है कि ओबामा प्रशासन की अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान नीति खौफनाक है और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का विचार मूखर्तापूर्ण चीजों में से एक है। 
गुलियानी ने यहां डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के इतर कहा,  मेरे ख्याल से, उनकी वहां (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) की नीति भयावह है। उन्होंने ओबामा की अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान नीति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, उन्होंने (ओबामा ने) तालिबान का पता लगाने और उसे खत्म करने की दिशा में लगातार काम नहीं किया, जो अलकायदा के रूप में अब भी मौजूद है। 
 
गुलियानी ने कहा, अब हम इस्लामिक स्टेट से उलझे हुए हैं, लेकिन अलकायदा अब भी वहां है, तालिबान अब भी वहां है। सैनिकों को निकाले जाने का मैं बहुत हामी नहीं हूं। मेरे ख्याल से, सैनिकों को बुलाने का पूरा विचार ही मुर्खतापूर्ण था। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सुना कि कोई युद्ध समय सारणी से लड़ा गया हो। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ममता कुलकर्णी को बड़ा झटका, बैंक खातों पर लगी रोक