• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh, official bank, arrest, officer,
Written By
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (18:11 IST)

बांग्लादेश में सरकारी बैंक के प्रमुख की नियुक्ति के तत्काल बाद गिरफ्तारी

बांग्लादेश में सरकारी बैंक के प्रमुख की नियुक्ति के तत्काल बाद गिरफ्तारी - Bangladesh, official bank,  arrest, officer,
ढाका। बांग्लादेश में सरकार के स्वामित्व वाले अग्रणी बैंक के एक शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति के कुछ घंटे बाद ही भ्रष्टाचार के आरोप में उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के प्रवक्ता प्रणब कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि कार्यवाहक प्रबंध निदेशक मिजानुर रहमान को अग्रणी बैंक के उपमहाप्रबंधक अख्तरुल आलम और सहायक महाप्रबंधक शफीउल्ला के साथ रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
 
रहमान को गुरुवार को ही इस बैंक का शीर्ष पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले के बैंक प्रमुख सैयउद अब्दुल हामिद को हटाए जाने के बाद रहमान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लोन से जुड़े घोटालों को लेकर हामिद को हटाया गया था।
 
भट्टाचार्य ने कहा कि हमने गुरुवार रात उनको (रहमान) अग्रणी बैंक के 2 वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दिलखुशा स्थित बैंक के मुख्यालय से गिरफ्तार किया तथाजांच में पाया गया कि इन तीनों ने विवादित लोन के संदर्भ में फर्जी कागजात के जरिए 1.08 अरब टका का गबन किया। (भाषा)