• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh, military campaign, terrorism
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (20:06 IST)

बांग्लादेश ने शुरू किया संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर सैन्य अभियान

बांग्लादेश ने शुरू किया संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर सैन्य अभियान - Bangladesh, military campaign, terrorism
ढाका। बांग्लादेश के कमांडो ने एक इमारत में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को एक सैन्य अभियान शुरू किया। उस इमारत में 28 परिवारों के फंसे होने की आशंका है।
 
सैन्य अभियान उत्तर-पश्चिमी शहर सिलहट की एक 5 मंजिला इमारत में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने की सुरक्षाबलों की 48 घंटे की घेराबंदी नाकाम रहने के बाद शुरू किया गया।
 
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मेजर जनरल के नेतृत्व में सेना के पैरा कमांडोज ने कार्रवाई शुरू की। जिसमें पुलिस की विशेष हथियार एवं रणनीति (स्वात) इकाई, आतंकवाद निरोधक इकाई और विशिष्ट अपराध निरोधक त्वरित कार्रवाई बटालियन (आरएबी) भी उनको सहयोग दे रही हैं।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिलहट के 17वीं इनफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अनवारुल मोमेन ऑपरेशन ट्विलाइट का नेतृत्व कर रहे हैं। टीवी चैनलों को अभियान के लाइव कवरेज से रोका गया है।
 
पहले आई रिपोर्टों में कहा गया था कि 1 महिला समेत 2 संदिग्ध आतंकवादी इमारत के भीतर हो सकते हैं लेकिन बाद में एक पुलिस अधिकारी ने संदेह जताया कि वहां बड़ी संख्या में आतंकवादी हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी नियो-जेएमबी से जुड़े हुए हैं।
 
नियो-जेएमबी को इस्लामिक स्टेट के प्रति रुझान रखने वाला संगठन माना जाता है। ढाका के एक कॉफी शॉप पर 1 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का ही हाथ था। इस हमले में 22 लोग मारे गए थे।
 
अभियान शुरू करने से पहले पुलिस ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा था। इस अभियान की शुरुआत एक फिदायीन हमलावर द्वारा ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद को उड़ा लेने के बाद की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
म्यांमार ने की रोहिंग्या के खिलाफ जांच की निंदा