• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh hangs killer of Mujibur Rahman
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (08:08 IST)

बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के हत्यारे अब्दुल मजीद को आधी रात को दी फांसी

बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के हत्यारे अब्दुल मजीद को आधी रात को दी फांसी - Bangladesh hangs killer of Mujibur Rahman
ढाका। बांग्लादेश ने 1975 के तख्तापलट में संलिप्तता के मामले में सेना के एक पूर्व कैप्टन को फांसी दे दी। तख्तापलट में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी गई थी।

अब्दुल मजीद को आज रात स्थानीय समयानुसार 12 बजकर एक मिनट पर केरानीगंज में ढाका केन्द्रीय कारागार में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। जेलर महबूब उल इस्लाम ने कहा कि मजीद को फांसी देकर मौत की नींद सुला दिया गया।

लगभग 25 साल तक भारत में छिपे रहने के बाद उसे मंगलवार को ढाका से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को मजीद की पत्नी और 4 अन्य संबंधियों ने जेल में उससे दो घंटे मुलाकात की थी।

राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने मंगलवार को उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे फांसी देने का रास्ता साफ हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : कोरबा में मिले 7 और कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ में अब तक 25