• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ayatollah Ali Khamenei
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 नवंबर 2014 (15:59 IST)

ईरानी नेता खुमैनी ने अमेरिका को किया आगाह

ईरानी नेता खुमैनी ने अमेरिका को किया आगाह - Ayatollah Ali Khamenei
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयतुल्ला अली खुमैनी ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम संबंधी समझौता वार्ता को आगे बढ़ाने के बारे में अपना बयान रोजाना बदलने के लिए अमेरिका की आलोचना की है और कहा है कि अगर समझौता नहीं हुआ तो स्वयं उसी को नुकसान उठाना पड़ेगा।
 
फॉक्स न्यूज के अनुसार खमनई ने अर्द्धसैनिक बलों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका से कोई शिकायत न होकर उसकी सरकार से शिकायत है, जो रोजाना परमाणु वार्ता को लेकर नई मांगें रखती और फिर दबाव बनाने की कोशिश करती है।
 
उन्होंने कहा कि अगर परमाणु वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती है तो इससे हानि अमेरिका को ही होगी, क्योंकि वह इस बातचीत का इस्तेमाल अपनी आंतरिक समस्याओं को निपटाने के लिए कर रहा है। (वार्ता)