शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , शनिवार, 4 जुलाई 2015 (18:04 IST)

अमेरिका में आतंकवादी हमले का खतरा

अमेरिका में आतंकवादी हमले का खतरा - America
न्यूयॉर्क। अमेरिका आतंकवादी खतरे को देखते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ा रहा है और लोगों से स्वतंत्रता दिवस तथा सप्ताहांत के अवकाश के दिन सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
 
संघीय जांच ब्यूरो, आंतरिक सुरक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र तीनों ने 4 जुलाई के सप्ताहांत में अधिक खतरे की चेतावनी दी है।
 
न्यूयॉर्क प्रांत भी शनिवार के दिन के समारोहों की निगरानी की विशेष व्यवस्था कर रहा है। इन समारोहों में अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है।
 
न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रियू कुओमो ने कहा कि न्यूयॉर्क आतंकवादियों के हमले का मुख्य लक्ष्य बना हुआ है। हम अपने परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाते हैं। इस खतरे को देखते हुए हम न्यूयॉर्क के लोगों से अपील करेंगे कि वे सावधानी बरतें। न्यूयॉर्क के अलावा वॉशिंगटन तथा अन्य शहरों में हाई अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
 
अमेरिका की पार्क पुलिस के प्रमुख ने कहा है कि हमारे देश के लिए खतरा है और हम इस खतरे को गंभीरता से लेते हैं। बोस्टन तथा अन्य शहरों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। (वार्ता)