अफगान अधिकारी के अंतिम संस्कार में बम विस्फोट से 17 की मौत
काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को एक स्थानीय अधिकारी के अंतिम संस्कार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के उप प्रवक्ता नूर अहमद हबीबी ने कहा कि विस्फोटकों से लदा एक रिक्शा प्रांत की राजधानी जलालाबाद में लोगों के बीच घुस गया जो पूर्व जिला प्रमुख के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुए थे।
उन्होंने कहा कि करीब 13 अन्य लोग जख्मी हो गए। हबीबी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट है कि हमले के पीछे एक आत्मघाती बम हमलावर था, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह रिमोट से किया गया विस्फोट है। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान ने किसी संलिप्तता से इंकार किया है। नांगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक संगठन सक्रिय है और पहले भी वह अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बना चुका है। अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ में शनिवार को एक बम विस्फोट में 12 लोग जख्मी हो गए थे। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस उप प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक कादरी ने दी। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली जो देश के अपेक्षाकृत सुरक्षित इलाके में हुआ। (भाषा)