गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 9 people died in house fire in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 24 दिसंबर 2023 (23:55 IST)

पाकिस्तान में लकड़ी से बने घर में लगी आग, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में लकड़ी से बने घर में लगी आग, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत - 9 people died in house fire in Pakistan
9 people died in house fire in Pakistan : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 9 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के तारही गांव की है। मृतकों में एक महिला, उसके 4 बेटे और 4 बेटियां शामिल हैं।
 
मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली। ‘डॉन’ अखबार की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि मृतकों में एक महिला, उसके चार बेटे और चार बेटियां शामिल हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि लकड़ी से बने घर में ‘शॉर्ट सर्किट’ के बाद आग लग गई और फिर पूरा घर ढह गया। उन्होंने कहा कि बचाव दल द्वारा निकाले जाने से पहले शव घंटों तक मलबे में दबे रहे। अधिकारी ने आगे कहा कि शवों की पहचान करना संभव नहीं था और उन्हें दफनाने के लिए सामूहिक कब्र तैयार की गई ।
 
परिवार का मुखिया जाकिर अब्बासी कराची का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दवाइयों की तस्करी करने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया भंडाफोड़