गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Africa building fire: Death toll rises to 64
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (14:04 IST)

दक्षिण अफ्रीका में बहुमंजिला इमारत में आग, 64 की मौत

fire
South Africa fire : दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में गुरुवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य झुलस गए। इस इमारत में प्रवासी लोग रहते थे।
 
अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शहर के मध्य में स्थित 5 मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी। बड़ी संख्या में आपात और बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल पर हैं क्योंकि शवों का मिलना जारी है।
 
जोहानिसबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
 
मुलौदज़ी ने कहा कि यह एक पांच मंजिला इमारत थी, जिसमें बीती रात आग लग गई। हम आग बुझाने के क्रम में इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। आग से इमारत नष्ट हो गई।
 
मुलौदज़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 64 शव बरामद किए जा चुके हैं और 43 अन्य लोग झुलस गए हैं तथा अभी भी खोज और बचाव अभियान जारी है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डॉ. सिवन IIT इंदौर के संचालक मंडल के अध्यक्ष