• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (11:54 IST)

स्‍ट्रॉस कान का फैसला शुक्रवार को

होटल
होटल की नौकरानी के साथ यौन दुराचार के आरोपी फ्रेंच राजनीतिक और आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डॉमिनिक स्ट्रॉस कान के खिलाफ एक दीवानी मामले में न्यूयॉर्क के न्यायाधीश शुक्रवार को फैसला सुना सकते हैं। दीवानी मुकदमा होटल की नौकरानी ने दायर किया था।

ब्रॉंक्स में न्यूयॉर्क प्रांतीय अदालत के न्यायाधीश डगलस मैककियोन के कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार को फैसला आना चाहिए। स्ट्रॉस कान के वकीलों ने मैककियोन से नफिसाताउ डियालो के मुकदमे को खारिज करने का आग्रह मार्च में किया था।

उन्होंने दलील दी थी कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का प्रमुख होने के कारण फ्रेंच राजनीतिक को राजनयिक छूट हासिल थी।
डियालो का आरोप है कि स्ट्रॉस कान ने मैनहट्टन के अपने लग्जरी होटल के कमरे में उसे मुख मैथुन करने को मजबूर किया। वह कमरे में सफाई के लिए गई थी।

आईएमएफ के पूर्व प्रमुख का दावा है कि यौन संबंध दोनों की रजामंदी से हुए। न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने स्ट्रॉस कान के खिलाफ आपराधिक आरोपों को हटा दिया था और कहा कि डियालो के बयान में झूठ और ढेर सारी विसंगितयां थीं। (भाषा)