• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (10:16 IST)

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया को चेताया

संयुक्त राष्ट्र
FILE
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने किसी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई के लिए उत्तर कोरिया को आगाह किया है।

उत्तर कोरिया की सेना के विशेष अभियान में पलभर में दक्षिण कोरिया को राख में बदल देने के बयान पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से सवाल पूछा गया था।

उत्तर कोरिया ने 13 अप्रैल को एक रॉकेट प्रक्षेपित करने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था।

बान ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र परिषद प्रस्तावों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है, जिससे कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात मानी जा सके। उत्तर कोरिया पर परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री रह चुके बान ने कहा कि किसी भी प्रकार की उकसावे की कार्रवाई कोरियाई प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता के लिए ठीक नहीं होगा। (भाषा)