1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. मोनिका बेलुची दोबारा माँ बनेंगी
Written By भाषा
Last Modified: लॉस एंजिलिस , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (18:34 IST)

मोनिका बेलुची दोबारा माँ बनेंगी

इटली
इटली की अभिनेत्री मोनिका बेलुची के आँगन में एक बार फिर किलकारियां गूँजने वाली हैं।

मोनिका के एक पारिवारिक मित्र ने पीपुल पत्रिका को बताया कि ‘मालेना’ स्टार मोनिका दूसरी बार माँ बनने जा रही हैं। मोनिका और उनके पति विंसेंट कैसल के पास पहले से एक बेटी है।

पहली गर्भावस्था के दौरान मोनिका ने इटली की पत्रिका ‘वैनिटी फेयर’ के लिए न्यूड पोज दिया था। मोनिका का यह पोज इटली में डोनर स्पर्म के उपयोग के प्रतिबंधित होने संबंधी कानून के विरोध में था। (भाषा)