Last Modified: बीजिंग ,
शनिवार, 21 अप्रैल 2012 (15:27 IST)
महिला कारोबारी को राहत, मौत की सजा निलंबित
FILE
चीन की सर्वोच्च अदालत ने निवेशकों को छह करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का चूना लगाने के मामले में कसूरवार पाई गई एक महिला कारोबारी को मिली मौत की सजा को निलंबित कर दिया है।
‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुनाया कि महिला व्यापारी वू यिंग के मामले में मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। अदालत ने फिर से सजा तय करने के लिए मामले को वापस अधीनस्थ अदालत में भेज दिया।
निवेश जुटाने के मकसद से वू की ओर से की गयी कोशिशों को तो लोगों का समर्थन और सहानुभूति नहीं मिली लेकिन आर्थिक अपराध के लिए दोषी को मौत की सजा सुनाए जाने की घटना से लोगों को काफी हैरत हुई और इसके बाद देश भर में इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई। (भाषा)