मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत दौरे से पहले कोरोना का शिकार हुए इसराइली प्रधानमंत्री बेनेट
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (13:31 IST)

भारत दौरे से पहले कोरोना का शिकार हुए इसराइली प्रधानमंत्री बेनेट

भारत दौरे से पहले कोरोना का शिकार हुए इसराइली प्रधानमंत्री बेनेट - भारत दौरे से पहले कोरोना का शिकार हुए इसराइली प्रधानमंत्री बेनेट
यरुशलम। इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।
 
बेनेट (50) 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत के दौरे पर आने वाले थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी। बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।
 
बयान में कहा गया कि बेनेट ने सोमवार सुबह रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव, इसराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा की। 
 
हादेरा में रविवार को एक आतंकवादी हमले में दो इसराइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे।
 
ये भी पढ़ें
बंगाल विधानसभा में धक्का-मुक्की, शभेन्दु समेत 5 BJP विधायक पूरे साल के लिए निलंबित