1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा की तस्‍वीर

फ्रांस
FILE
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के प्रचार वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फोटो सरकोजी के प्रतिद्वंद्वी सोशलिस्ट फ्रांक्वा होलांदे और उनकी टीम को परेशान कर रही है।

होलांदे के प्रचार प्रमुख पाइरी मोकोविकी ने कहा कि उन्हें तब हैरानी हुई जब ओबामा और सरकोजी की तस्वीर टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो फिल्म में दिखाई गई। उन्होंने इस पर अमेरिकी दूतावास से इस मुद्दे पर चर्चा की।

एक अन्य प्रचार कर्मचारी ने कहा कि होलांदे के सहयोगी इस बात को लेकर नाराज हैं कि तस्वीर से यह संदेश जाएगा कि फ्रांस में काफी लोकप्रिय ओबामा देश के राष्ट्रपति चुनाव में सरकोजी का पक्ष ले रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता पॉल पैटिन ने कहा कि अमेरिकी सरकार किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करती। (भाषा)