Last Modified: वॉशिंगटन ,
सोमवार, 18 जनवरी 2010 (08:40 IST)
दो लाख हो सकती है मृतक संख्या
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ-साथ अमेरिका के एक जनरल ने आशंका व्यक्त की है कि हैती में भूकंप के कारण मृतकों की संख्या दो लाख तक पहुँच सकती है।
सैन्य राहत प्रयासों की देखरेख कर रहे अमेरिकी दक्षिणी कमान के उपकमांडर ले. जनरल केन कीन ने ऐसी आशंका जताई। उन्होंने एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि अभी वास्तविक संख्या के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। (भाषा)