दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
पाकिस्तान में शुक्रवार को हादसे का शिकार हुए भोजा एयरलाइन्स के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। हालांकि अब भी रहस्य बना हुआ है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ जिसने क्रू मेम्बर्स सहित 127 यात्रियों की जान ले ली।इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चंद मिनट के फासले पर हादसे का शिकार हुए विमान के सैकड़ों टुकड़े बिखरे पड़े हैं।मलबे को देखकर आसानी से पहचानना मुश्किल हो जाता है कि भोजा एयरलाइंस का ये वही बोइंग 737 विमान है जो कराची एयरपोर्ट से अपनी पहली उड़ान पर निकला था।विमान शाम पांच बजे कराची से उड़ा था और करीब 1 घंटा 40 मिनट का सफर पूरा करने के बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद गांव में जा गिरा और उसका मलबा एक किलोमीटर से ज्यादा के इलाके में फैल गया। विमान के कुछ हिस्से गांव के घरों पर गिरे।अधिकारियों ने बताया कि 11 बच्चों और शिशुओं सहित सभी 121 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। (एजेंसियां)