1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

डेविड बैकहम अब तक ताजमहल नहीं बना पाए...

डेविड बैकहम
FILE
लंदन। इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बैकहम को ब्लॉक्स से विभिन्न इमारतें बनाने का शौक है और वह ब्लॉक्स से ताज महल बनाने की कोशिश भी कर चुके हैं।

बैकहम ने द संडे टाइम्स से कहा, अगर मैं फुटबॉलर नहीं होता तो मैं क्या करता। मुझे कार्टून बनाना और अपने बच्चों के साथ लेगो (ब्लॉक्स) बनाना पसंद है।

बैकहम ने कहा कि जब मैं मिलान में था तो मेरे पास काफी समय होता था और मुझे आनलाइन पता चला कि ताजमहल का लेगो सेट मौजूदा है जो मैंने खरीद लिया। बैकहम हालांकि इस 5900 टुकड़ों वाले ताजमहल को कभी भी पूरा नहीं बना पाए।

उन्होंने कहा, ‘मैं इसका कुछ हिस्सा ही बना पाया क्योंकि बीच में ही मैं चोटिल हो गया... लेगो बनाते हुए नहीं। मुझे पता है कि यह करियर नहीं है लेकिन मुझे यह पसंद है।’ (भाषा)