1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: शंघाई , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (12:57 IST)

चीन ने हांगकांग मामलों की ब्रिटिश जांच की निंदा की

चीन
FILE
शंघाई। चीन ने हांगकांग के स्वामित्व के मामले की जांच के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा समिति गठित किए जाने को अपने आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताते हुए इसका सख्त विरोध किया है।

ब्रिटेन 30 वर्ष पहले हांगकांग को चीन को सौंपने पर सहमत हुआ था।

इससे पहले इस सप्ताह के प्रारंभ में ब्रिटेन की संसद की विदेशी मामलों की समिति ने इस बात की जांच शुरू की थी कि उसके विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन तथा चीन के बीच 1984 के समझौते के क्रियान्वयन की किस प्रकार निगरानी की थी। इस समझौते के अंतर्गत ही ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौपा था।

चीन के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन से अब इस जांच को बंद करने को कहा है। चीन का कहना है कि हांगकांग चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र होने के नाते उसका आंतरिक मामला है। चीन ब्रिटेन की जांच से पूरी तरह असंतुष्ट है और इसका विरोध कर रहा है।

ब्रिटेन ने 1984 के जिस समझौते के अंतर्गत चीन को 1997 में हांगकांग को सौंपा था। उसमें व्यवस्था थी कि क्षेत्र की स्वतंत्रता तथा स्वायत्तता बरकरार रखी जाएगी। हांगकांग पर ब्रिटेन के 150 वर्ष के औपनिवेशिक शासन में कभी वहां पूरा लोकतंत्र नहीं था।

ब्रिटेन की संसद में हांगकांग के बारे में इसी महीने एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें वहां प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। (वार्ता)