Last Modified: मनीला ,
रविवार, 22 अप्रैल 2012 (15:05 IST)
चीन के आक्रामक रवैये से फिलिपीन नाराज
FILE
फिलिपीन के विदेश सचिव ने अन्य देशों से दक्षिण चीन सागर में स्कारबोरोग शोआल के मसले पर चीन के आक्रामक रुख के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।
अल्बर्ट डेल रोसारियो ने एक बयान जारी कर चेताया कि इस खनिज बहुल इलाके पर चीन के दावे पर अभी कुछ नहीं कहने पर अन्य देश भी प्रभावित होंगे।
उन्होंने लिखा कि अगर हम अभी खड़े नहीं होंगे तो सिर्फ फिलिपीन ही नहीं, बल्कि सभी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
गौरतलब है कि चीन की ओर से फिलिपीन के मुख्य द्वीप लुजोन से लगभग 230 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण चीन सागर में स्थित स्कारबोरोग शोआल के पास जहाज तैनात करने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। (भाषा)