• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 23 अगस्त 2012 (19:17 IST)

कैनेडी की शादी तुड़वाने में स्विफ्ट का हाथ?

पॉप गायिका
पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट को कैनेडी परिवार की एक लड़की की शादी तुड़वाने का जिम्मेदार ठहराया गया है।

'पीपल पत्रिका' के अनुसार, विक्टोरिया गिफोर्ड कैनेडी का दावा है कि कोनोर कैनेडी के साथ डेटिंग कर रहीं स्विफ्ट ने उनकी बेटी काइल की शादी तुड़वा दी। विक्टोरिया का कहना है कि सिर्फ कोनोर को उनकी बेटी के विवाह समारोह में बुलाया गया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्विफ्ट को आने से मना किया था फिर भी वह कोनोर के साथ आ गईं। उनके आने पर भी मैंने उनसे जाने को कहा पर वह नहीं मानी। वहीं स्विफ्ट के प्रतिनिधि का कहना है कि उन्हें शादी में बुलाया गया था। (भाषा)