• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

'आर्ची' अगस्‍त में लड़की बनेगा

आर्ची
लोकप्रिय कॉमिक किरदार ‘आर्ची’ अगस्त से लड़की बनने वाला है। अगस्त में प्रकाशित होने वाले इस कॉमिक सीरिज के नए संस्करण में उसका नाम ‘आर्चीना’ होगा।

अगस्त में आर्ची का 636 वां संस्करण आने वाला है। इसमें आर्ची एक लड़की ‘आर्चीना’ के रूप में नजर आएगा, लेकिन उसमें यह बदलाव किसी हॉर्मोन या ऑपरेशन के कारण नहीं, बल्कि चमत्कार के कारण होगा।

‘आर्ची’ के अध्यक्ष माइक पेलेरितो का कहना है कि यह जादू से होगा। द ग्रेट स्वीचेरू शीर्ष वाला यह कॉमिक बुक मजाकिया और मजेदार होगी।

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के मुताबिक कॉमिक में चुड़ैल की बिल्ली आर्ची और उसका दो पुरानी दोस्तों बेट्टी और वेरोनिका को बात करते हुए सुनती है कि किसके लिए सबकुछ आसान है, लड़कों या लड़कियों के लिए और इस घटना के बाद आर्ची ‘आर्चीना’ बन जाता है। (भाषा)