• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिका में भारतीय का शव मिला

निखिल करनाम
FILE
अमेरिका के डलास में एक भारतीय युवक का शव उसके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। वह आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला था।

भारतीय मूल के लोगों के संगठन ‘तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (टाना) के मुताबिक 28 वर्षीय निखिल करनाम बीते 21 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। वह डलास के उप नगरीय इलाके ट्रॉफी क्लब के एक अपार्टमेंट में रहा करते थे।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पड़ोसियों को दुर्गंध महसूस हुआ और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिय ने मौके पर पहुंचकर भारतीय युवक का शव बरामद किया। कहा गया है कि युवक की मौत शव बरामद किए जाने से 10 दिन पहले हुई थी।

करनाम अपार्टमेंट में अकेले रहते थे और पुलिस का कहना है कि उनका शव बुरी स्थिति में था।भारतीय मूल के संगठन ‘टाना’ के अध्यक्ष प्रसाद ठोटाकुरा ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस मौत के बारे में दो दिन पहले पता चला था और इसकी सूचना भारत में करनाम के परिवार को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन करनाम के शव को उनके गृह स्थान पर भेजने के लिए प्रबंध कर रहा है।

ठोटाकुरा ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की साजिश को खारिज किया गया है। शव का कल पोस्टर्माटम किया गया और पुलिस को इसका संदेह नहीं है कि यह हत्या अथवा आत्महत्या का मामला है।

पुलिस को संदेह है कि करनाम की मौत किसी तरह चिकित्सा संबंधी समस्या अथवा दवा का उल्टा असर करने (मेडिकल रिएक्शन) के कारण हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

करनाम एनआईटी इलाहाबाद से 2006 में स्नातक थे और इसके बाद उन्होंने दिल्ली के निकट नोएडा में नौकरी भी की थी। वर्ष 2008 उन्होंने टेक्सास के ए एंड एम यूनिवर्सिटी से एमएस किसा। इसके बाद से वहां यहां नौकरी कर रहे थे।

बोस्टन में मारे गए छात्का शव भुवनेश्वर पहुंचा : ओडिशा के छात्र 24 वर्षीय के सेशाद्री राव का शव मंगलवार की शाम यहां पहुंच गया। बोस्टन में 19 अप्रैल को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

ओडिशा के कोरापुट जिले में जेयपोरे शहर के निवासी राव बोस्टन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का छात्र था। उसे 19 अप्रैल की सुबह में सिर और पांव में गोली मार दी गई थी।

राव के पिता के सुधाकर राव और उसकी मां के विजयलक्ष्मी आज सुबह से ही राज्य हवाई अड्डे पर डेरा डाले हुए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर राज्य सरकार ने शव को लिया, जिसे बाद में राव के माता-पिता को सौंप दिया गया। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि राव के शव का पुरी के स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा। (भाषा)