‘ऑनलाइन क्लास’ में जो हरकत की लड़की ने उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, हर कोई दंग है, ट्विटर पर बन गई सबसे ट्रेंडिंग ‘तस्वीर’  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  ऐसा लगता है कि अब ऑनलाइन क्लासेस से भी बच्चे ऊब गए हैं। शायद इसीलिए वे क्लास से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कुछ बच्चे कैमरा और ऑडियो म्यूट करके भी क्लास बंक कर जाते हैं।
				  																	
									  इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने के बाद कई तरह के वीडियो सामने आने लगे हैं। कुछ वीडियो तो जमकर वायरल होते हैं। बता दें कि आजकल ऑनलाइन क्लासेस का भी चलन है। ऑनलाइन क्लास के दौरान का एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसकी बहुत चर्चा हो रही है।
				  हालांकि ऑनलाइन स्टडी अब आरामदायक हो गई हो, लेकिन कुछ लोग इसका गलत तरीके से भी इस्तेमाल करने लगे हैं।				  						
						
																							
									  ऐसा ही एक मामला देखने को तब मिला, जब एक लड़की ऑनलाइन क्लास के वक्त लैपटॉप के सामने एक डमी रख देती है और खुद बिस्तर पर लेटकर सो जाती है। क्लास बोरिंग होने पर वैसे भी छात्रों को झपकी आने लगती है। ऑनलाइन क्लास का फायदा उठाते हुए छात्र ने कैमरे के सामने डमी रखकर झपकी ले ली।				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में, लड़की अपनी मेज के बगल में एक बिस्तर पर सोती हुई दिखाई दे रही थी, उसने एक लैपटॉप रखा था।
				  																	
									  सामने रखे एक डॉल को एक चश्मा पहनाया गया था। इतना ही नहीं, कोविड नियमों के अनुसार, डॉल को मास्क भी पहनाया गया था। कुछ ट्विटर यूजर्स ने लड़की का मज़ाक भी उड़ाया। एक यूजर ने लिखा, 'घर में क्लास के दौरान मास्क की क्या जरूरत है'
				  																	
									   इस तस्वीर को अभी तक 63.2K से अधिक रीट्वीट, 7,457 कमेंट और 533.1K लाइक्स मिले हैं!